महिला आरक्षण बिल: सिर्फ हेमा, जया, सोनिया और मेनका...,या फिर बुधिया, धनिया, अमीना को भी मिलेगा मौका?
2019 के लोकसभा चुनाव में 78 महिलाएं चुनकर लोकसभा पहुंचीं, जिसमेंं से 32 सांसद नेताओं के परिवार से हैं. सवाल उठता है कि महिला आरक्षण बिल में ऐसा कोई प्रावधान होगा, जिसमें परिवारवाद न हो?
- अविनीश मिश्रा