जनगणना, परिसीमन और सीट रिजर्व.., जमीन पर कब तक अमल में आएगा महिला आरक्षण बिल?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार से सवाल पूछा है कि इस बिल के लागू होने में कितना वक्त लगेगा? सोनिया के सवाल के पीछे 3 मुख्य वजह है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं...

27 साल के लंबे इंतजार के बाद मोदी सरकार ने 5 पन्ने का महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. संविधान के 128वें संशोधन के तहत केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 239AA, अनुच्छेद 330A, अनुच्छेद 332A और अनुच्छेद 334 A

Related Articles