By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 24 May 2021 04:30 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोना में अगर आप घर में रहकर मोटे हो गए हैं और अब आपको किसी भी कीमत पर अपना वजन कम करना है तो आप कुछ घरेलू चीजों की मदद से अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं. आज हम आपको घर पर आसानी से बनने वाले एक वेट लॉस ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं. जो आपका वजन घटाने में मदद करेगा. आप रसोई में मिलने वाले लहसुन, तुलसी, अदरक, काली मिर्च और हल्दी से ये ड्रिंक तैयार कर सकते हैं. इससे आपका वजन आसानी से कम हो जाएगा. जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
घर पर कैसे तैयार करें वेट लॉस ड्रिंक?
1 छोटी कली लहसुन
1 इंच कच्ची हल्दी या 1 ग्राम हल्दी पाउडर
1 चुटकी काली मिर्च
5 से 6 तुलसी के पत्ते
1 टीस्पून नींबू का रस
वेट लॉस ड्रिंक बनाने का तरीका
सबसे पहले लहसुन को छीलकर उसकी कली को क्रश करके 1 गिलास पानी में डाल दें. इसे कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसमें हल्दी पाउडर, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे आप चाहें तो तुरंत पी सकते हैं. हालांकि इसे थोड़ी देर बाद जब सारी चीजें अच्छी तरह से छुल जाएं, उसके बाद पीने से ज्यादा फायदा होगा. आप चाहें, तो इसमें थोड़ा अदरक भी मिला सकते हैं.
कितनी बार पिएं ये ड्रिंक?
गर्मियों में सिर्फ 1 ही गिलास पीना आपके लिए काफी है. सुबह खाली पेट आप इस ड्रिंक को पी सकते हैं. इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगा. हां 1 गिलास से ज्यादा इस ड्रिंक का सेवन न करें. ज्यादा पीने से आपको डायरिया, लूज मोशन जैसी परेशानी हो सकती है.
ड्रिंक के फायदे
इस ड्रिंक में लहसुन फैट बर्न का काम करता है. इससे शरीर का अतिरिक्त फैट कम हो जाता है. काली मिर्च से हमारा मेटाबॉलिट सही से काम करता है और वजन खुद-ब-खुद कम होने लगता है. वहीं हल्दी ऑर्गन्स के बीच वाले फैट को कम करता है. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेट्री का गुण सूजन को कम करने में मदद करते हैं. नींबू, अदरक और तुलसी भी वजन कम करने में कारगर साबित होते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: ये हैं 7 कारगर तेल जो आपकी त्वचा, शरीर और दिमाग के लिए हैं गुणकारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
गर्दन चटकाने की आदत कहीं स्ट्रोक का खतरा तो नहीं, फिजिशियन ने बताया- कब बढ़ जाती है यह परेशानी?
इस बीमारी में होती है एक दिन में 10 से 12 बार फिजिकल होने की इच्छा, जानें कितनी अजीब है डिजीज
Detox Body: शरीर अपने आप करने लगेगा खुद को डिटॉक्स, बस करना होगा ये काम
Lung Cancer: 2030 तक देश में बढ़ेगा फेफड़ों के कैंसर का खतरा, जानें कैसे घर में घुस रही मुसीबत?
Diabetes Treatment Cost: डायबिटीज की दवाओं पर कौन-सा देश सबसे ज्यादा पैसा करता है खर्च, किस पायदान पर भारत?
70 साल की हुईं BSP सुप्रीमो मायावती, जन्मदिन पर CM योगी का खास संदेश, अखिलेश यादव ने खूब की तारीफ
BMC Election 2026: अपना वोट डालने सबसे पहले पहुंचे अक्षय कुमार, बोले- 'आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है'
IND VS NZ: ‘खराब फील्डिंग ले डूबी…’, राजकोट वनडे में मिली हार पर फूटा कप्तान शुभमन गिल का गुस्सा
सर्दी में स्किन हो रही है रूखी और बेजान? इन 5 नेचुरल टोनर से पाएं इंस्टेंट स्किन हाइड्रेशन