एक्सप्लोरर
स्मार्ट नहीं गड्ढा सिटी बन कर रह गया आगरा, कछुआ चाल में बीत गए दो साल | Agra | Smart City
आगरा को स्मार्ट सिटी बनाना था, जिसके लिए सरकार ने अपना खजाना भी खोल दिया लेकिन 2018 से शुरू हुई कवायद अब तक पूरी नहीं हो पाई है और आगरा में जगह जगह गड्ढे खोद कर रख दिए गए हैं. मुद्दे की बात ये है कि क्या ऐसे आगरा को स्मार्ट बनाया जाएगा. तभी हमको कहना पड़ रहा है वाह ताज, आह आगरा.
और देखें


























