एक्सप्लोरर
सुनिए Dubai Expo 2020 पर PM Modi का सम्बोधन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्सपो 2020 दुबई में भारतीय पैवेलियन को संबोधित करते शुक्रवार की रात कहा कि भारत में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत टैलेंट का पावर हाउस है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक्सपो 2020 का मुख्य थीम है- कनेक्टिंग माइन्स, क्रिएटिंग द फ्यूचर. उन्होंने निवेश के लिए भारत को माकूल जगह बताते हुए दुनियाभर के निवेशकों से आने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा- "आज दुनिया में भारत सबसे खुला देश है. सीखने के मामले में, इनोवेशन के मामले में और निवेश के मामले में. इसलिए मैं आपको आने का न्यौता देता हूं और हमारे यहां पर आकर निवेश करें."
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























