Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर अमेरिका का बड़ा बयान | Haryana Election
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) को आ गए हैं. 90 सीटों पर चुनाव परिणाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल हुई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 तो वहीं, कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. NC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस बात की घोषणा की है.प्रभावशाली अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों बडगाम और गांदेरबल पर चुनाव लड़ा और दोनों पर कामयाबी हासिल हुई. बडगाम विधानसभा सीट पर उन्हें कुल 36 हजार 10 वोट मिले. यहां जीत का अंतर 18 हजार 485 वोट का रहा. उन्होंने पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर को हराया. गांदेरबल सीट से उमर अब्दुल्ला को 10 हजार 574 वोटों के अंतर से जीत मिली.जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अमेरिका का बयान। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर बोले...स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एक संपन्न लोकतंत्र की आधारशिला हैं