एक्सप्लोरर
Sanjay Raut का आरोप-'Bihar Election के लिए हो रहा सेना के नाम का इस्तेमाल'
जवानों की शहादत पर जारी है सियासत भाजपा के बिहार रेजिमेंट के नाम की बार-बार चर्चा पर संजय राऊत खफा. बिहार चुनाव को लेकर रेजिमेंट के नाम लेने का बीजेपी पर लगाया आरोप.
भारतीय सेना सीमा पर चीन को माकूल जवाब दे रही है और भारतीय राजनीति सेना के कंधे पर बंदूक रखकर अपना काम करने में लगी है.चीन के संग झड़प में बिहार रेजिमेंट के जवान शहीद हुए बिहार रेजिमेंट की वाहवाही हुई प्रधानमंत्री ने भी बिहार रेजीमेंट को लेकर बिहारियों की बात की. इस पर संजय राऊत खफा है संपादकीय में संजय रावत ने लिखा है कि बिहार में चुनाव है इसे जोड़कर बार-बार बिहारी नाम किया जा रहा हैराउत का कहना है कि सेना में केवल बिहार रेजीमेंट है क्या गोरखा मराठा बाकी सारी रेजिमेंट नही है राजनीतिक उद्देश्य से एक ही रेजिमेंट का नाम लिया जा रहा है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























