Crime News: प्रेमी की लाश से 7 फेरों की कसम | Sansani
ये तस्वीरें एक सच्चे प्यार के आखिरी मुकाम की हैं....शादी का वो मुकाम जहां प्रेमी सेहरा सजाकर नहीं...बल्कि कफन में लिपट कर आया....और फिर रोती बिलखती प्रेमिका ने....प्रेमी की लाश से कर ली शादी...कौन है ये लडकी....जिसने अपनी मोहब्बत को सलामत रखने के लिए प्रेमी की लाश से शादी की है....कौन है ये प्रेम दीवानी....जिसने अर्थी पर आए दूल्हे का रोते-बिलखते स्वागत किया....और फिर शादी की रस्मों के साथ वो हमेशा के लिए उसकी दुल्हन बन गई....एक प्यार की ये दर्दनाक पिक्चर महाराष्ट्र के नांदेड़ की है....जहां मोहब्बत के दुश्मनों ने प्रेमी को मौत की सजा दी....तो दर्द में डूबी प्रेमिका ने प्रेमी की लाश से ही कर ली शादी...नाम है आंचलपुलिस के मुताबिक नांदेड़ की रहने वाली आंचल अपने भाई के दोस्त सक्षम से बेहद प्यार करती थी....आंचल और सक्षम दोनों ने फैसला कर लिया था...वो मोहब्बत की राहों में साथ जीएंगे...और साथ ही मरेंगे....दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे...और जब घरवालों को इसका पता चला तो तूफान खडा हो गया...


























