Jaipur Breaking News : मंदिर में चाकूबाजी के आरोपी पर बुलडोजर प्रहार | Rajasthan
राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात को करणी विहार इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक मंदिर में चल रहे जागरण कार्यक्रम में चाकूबाजी हुई, जिसमें आरएसएस कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जयपुर के करणी विहार इलाके के शिव मंदिर में देर रात जमीनी विवाद को लेकर ये चाकूबाजी की घटना हुई. इलाके के लोगों ने शरद पूर्णिमा के मौके पर खीर प्रसादी वितरण के लिए मंदिर में आयोजन रखा था. मंदिर से लगती जमीन पर नसीब चौधरी का बड़ा मकान है. नसीब के बारे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसने मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. जयपुर करणी विहार मंदिर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद मंदिर के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई। इस मंदिर के एक कोने में चाकूबाज़ी के आरोपी नसीब चौधरी ने कब्जा कर रखा था जिसे जे डी ए बुलडोजर से हटा रहा है।