Baba Siddiqui Shot Dead:लॉरेंस गैंग का कबूलनामे का सच? | Lawrence Bishnoi | Salman Khan | Mumbai
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शूटर्स ने उनपर तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे बाबा सिद्दीकी को यहां लाया गया था. उन्हें यहां लाते ही उनका इलाज शुरू किया गया लेकिन उनकी धड़कन नहीं चल रही थी, फिर हमारी तरफ से पूरी कोशिश की गई और करीब 11.27 बजे बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया था. डॉक्टर्स ने बताया कि दो गोली उन्हें लगी, जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरी गिरफ्तारी की है. प्रवीण लोनकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रवीण लोनकर शिबू लोनकर का भाई है जिसने फेसबुक पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.