Dantewada के थुलथुली जंगल में सुरक्षाबलों ने ढेर किए थे 31 नक्सली, Amit Shah ने की इस मामले पर बैठक
ABP News: लाल आतंक के खिलाफ अब एक्शन तेज हो गया है...नक्सलियों की कमर तोड़ने की सुरक्षाबलों ने कसम खा ली है...और ये बात दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए सुरक्षाबलों के बड़े ऑपरेशन से एकदम साफ हो चुकी है...जो नक्सली अब तक घात लगाकर हमला करते थे...उन्हें चुन-चुनकर ढेर कर दिया गया...देश के गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे...क्या दंतेवाड़ा और नारायण पुर के अबूझमाड़ इलाके में हुई मुठभेड़ इसी ओर इशारा कर रहा है...क्योंकि, जिन जंगलों में नक्सली ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे...वो नेस्तनाबूद कर दिए गए...लाल आतंक के अंत की जमीन पर abp न्यूज़ पहुंचा है...जो आपको इस ऑपरेशन से जुड़ी हर एक तस्वीर दिखाएगा...बताएगा कि कैसे नक्सलियों का सुरक्षाबलों ने खात्मा किया....लेकिन, उससे पहले एक बड़ी खबर आपको बता देते हैं....