Pakistan Blast: क्या पाकिस्तान के होने वाले हैं टुकड़े... जाफर एक्सप्रेस में फिर हुआ IED ब्लास्ट?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए बड़ा आतंकी हमला हुआ है... सिंध प्रांत के सुल्तानकोट इलाके के पास ट्रेन में शक्तिशाली विस्फोट किया गया, जिसके कारण उसकी कई बोगियां पटरी से उतर गईं... धमाके में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है... जाफर एक्सप्रेस उस समय खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर से बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा की ओर जा रही थी... हमले की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही संगठन बलूच रिपब्लिक गार्ड्स यानी BRG ने ली है... संगठन के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि उनके स्वतंत्रता सेनानियों ने शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच सुल्तानकोट इलाके में रिमोट-कंट्रोल IED धमाका कर ट्रेन को निशाना बनाया... प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के कुछ जवान यात्रा कर रहे थे, इसी कारण इसे टारगेट किया गया... विस्फोट के बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि कई सैनिकों के मारे जाने और घायल होने की बात भी सामने आई है... BRG ने साफ किया कि बलूचिस्तान की आजादी के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

























