एक्सप्लोरर
योगी आदित्यनाथ ने किया कन्यापूजन, भोजन करवाकर लिया आशीर्वाद
1/8

विजयादशमी के दिन शाम को शोभा यात्रा निकलतकर गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर तक जाती है. जहं योगी भगवान राम का तिलक कर उनकी पूरी विधिविधान से पूजा करते हैं.
2/8

बता दें कि विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में बड़ा भव्य कार्यक्रम होता है. योगी आदित्यनाथ तो नाथ संप्रदाय के महंत हैं. उनकी अगुवाई में उस दिन शोभा यात्रा निकलती है. शाम में साधु संतों और आम नागरिकों के लिए भोज आयोजित किया जाता है. दोपहर 1 से 3 बजे तक योगी आदित्यनाथ का चिलक समारोह होगा. जिसमें लोग उन्हें तिलक लगायेंगे.
3/8

योगी ने कहा कि अगर सभी परिवार महिला सुरक्षा के लिए संकल्प कर लें तो महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध ख़त्म हो जायेगा.
4/8

इस मौक़े पर योगी ने कहा कि कन्या पूजन आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सामाजिक एकता से राष्ट्र को मज़बूत करने का अवसर भी है. उन्होंने बताया कि जिस समाज में बेटियों का सम्मान होगा, वही समाज आगे बढ़ेगा.
5/8

नवमी के दिन भी सवेरे उन्होंने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और फिर दोपहर बाद कन्या पूजन किया. उन्हें भोजन कराने के बाद योगी ने सबकी आरती भी उतारी. फिर दान दक्षिणा देकर उन्हें विदा किया.
6/8

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सप्तमी को ही वे यहां आ गए थे. तब से हर दिन वे हवन और पूजा पाठ कर रहे हैं.
7/8

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल नवरात्रि में उपवास करते हैं. पिछले तीन दिनों से वे गोरखपुर में हैं. दशहरा के पहले दिन उन्होंने मंदिर में कलश स्थापना की थी.
8/8

दुर्गापूजा के नवमी को योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन किया. गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ कन्या भोज का आयोजन किया गया. योगी ने दोपहर बाद नौ कन्याओं के पैर धोये, उनके माथे पर तिलक लगाया. सबको ख़ुद चुनरी ओढ़ाई और फिर सभी कन्याओं को बैठा कर भोजन करवाया. कन्याओं को खाने में पूड़ी, खीर और हलवा परोसा गया.
Published at : 18 Oct 2018 03:57 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















