एक्सप्लोरर
Mayawati Birthday: तस्वीरों में देखें, राजनीति के छात्र से क्षत्रप बनने तक की कहानी
1/6

एसपी से गठबंधन का असर ही देखने को मिल रहा है कि बिहार के क्षत्रप लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव उनके जन्मदिन से पहले मायावती से मिलने पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मायावती के पैर भी छुए. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. बता दें कि लालू यादव कई मुद्दों पर मायावती का विरोध करते रहे हैं. (फोटो: गेट्टी इमेजेज)
2/6

मायावती को राजनीति में लाने का श्रेय कांशीराम को जाता है. खुद मायावती भी कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं. जब मायावती एक स्कूल की शिक्षक थीं तब कांशीराम ने ही उन्हें राजनीति में लाया था और इसका ककहरा सिखाया था. सभी फोटो 'गेट्टी इमेज' से लिए गए हैं. (फोटो: गेट्टी इमेजेज)
Published at : 15 Jan 2019 01:07 PM (IST)
Tags :
MayawatiView More
Source: IOCL























