एक्सप्लोरर
Rahul Gandhi को फंसाने में खुद फंस गई BJP! । Sumit Awasthi
राजनीति के मंदिर में ये रण छिड़ा है राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर. बीजेपी के सांसदों के इस हंगामे के बीच लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दंडित करने की मांग की. जब ये मांग उठी तब राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे. राहुल गांधी कल झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली करने पहुंचे थे और उन्होंने वहां अपने भाषण में रेप इन इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया था. इस बयान को लेकर ही संसद में बीजेपी की महिला सांसदों ने हंगामा किया. जिसके बाद आधे घंटे के लिए कार्यवाही स्थागित करनी पड़ी. दोपहर 12 बजे दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई. आखिर राहुल के बयान को इतना बढ़ा चढ़ा कर बीजेपी क्या करने की कोशिश कर रही है. क्या राहुल के रोप के आरोपों पर बीजेपी ने सेल्फ गोल कर लिया है? देखिए #RahulGandhi #BJP #SumitAwasthi
और देखें

























