एक्सप्लोरर
पुणे से शुरू हुआ था Two Meals Extra का कांसेप्ट , लॉक डाउन में हजारों गरीबों को मिल पाई दो जून की रोटी | ABP Uncut
Pune के रहने वाले एक सामान्य से शख्स नवदीप सिंह ने एक भूखे को देखकर तय किया कि वो अपने परिवार के अलावा कम से कम दो लोगों का खाना तो बनवा ही सकते हैं. उन्होंने इसके लिए और लोगों से भी बात की और शुरू हो गया एक नया कॉन्सेप्ट, जिसे नाम दिया गया Two Meals Extra. यानि दो अतिरिक्त भोजन. इस कॉन्सेप्ट को लेकर नवदीप लोगों के पास गए और उन्हें दो अतिरिक्त लोगों का खाना बनाने के लिए प्रेरित किया. नवदीप लोगों के घर-घर जाकर वो खाना इकट्ठा करते और उसे भूखों में बांट देते. आखिर नवदीप को ये आइडिया कहां से आया, कैसे शुरू की उन्होंने लोगों की मदद जो बन गया एक अभियान, बता रहे हैं खुद नवदीप. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता गरिमा सिंह से उनकी खास बातचीत.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट



























