तख्तापलट के बाद भारत में ही क्यों हैं शेख हसीना?
लगातार 15 साल तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना का कुछ मिनटों के अंदर ही ऐसा तख्तापलट हुआ कि उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा. और देश से भागने के लिए उन्हें महज 45 मिनट का समय मिला, जिसमें वो भागकर भारत आ गईं. लेकिन सवाल है कि आखिर भारत ही क्यों. नेपाल जा सकती थीं. भूटान जा सकती थीं. और नहीं तो पाकिस्तान जा सकती थीं. ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, रूस या दुनिया के और भी दूसरे देशों में जा सकती थीं. लेकिन वो भागीं तो भागकर भारत ही आईं. तो सवाल है कि क्यों. और कब तक. अब शेख हसीना भारत आ ही गईं हैं तो वो कब तक भारत में ही रहेंगी और आखिर क्यों दुनिया का कोई दूसरा देश उन्हें शरण देने को तैयार नहीं है, बता रहे हैं अविनाश राय.
























