एक्सप्लोरर
एकनाथ शिंदे फिर बीमार, अब महाराष्ट्र में होगा राष्ट्रपति शासन?
क्या महाराष्ट्र में बीजेपी अपना सीएम नहीं बना पाएगी. क्या अब महाराष्ट्र में महायुति का मुख्यमंत्री नहीं ही होगा. और क्या अब महाराष्ट्र को संवैधानिक संकट से बचाने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना ही इकलौता उपाय रह गया है. ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब तलाश करना अब जरूरी होता जा रहा है, क्योंकि बंपर जीत के 10 दिन बाद भी न तो बीजेपी खुद का सीएम बना पा रही है और न ही वो एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने दे रही है. तो क्या राष्ट्रपति शासन ही अब इकलौता उपाय है. या फिर ऐसा कोई संवैधानिक संकट है ही नहीं, जिसकी बात विपक्ष कर रहा है. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.
और देखें
























