एक्सप्लोरर
महंगी नहीं, बहुत सस्ती है अनंत अंबानी की शादी, जानिए कैसे
मुकेश अंबानी अपने बेटे की जो शादी कर रहे हैं, वो महंगी नहीं बल्कि इतनी सस्ती शादी है कि ऐसी शादी करने के लिए भले ही हर कोई ख्वाब देखता है लेकिन इतनी सस्ती शादी न तो इतिहास में कभी हुई है और न ही भविष्य में कभी हो पाएगी. इस बात में कोई हास्य-व्यंग्य नहीं है. भले ही अंबानी ने बेटे की शादी में रेहाना से लेकर जस्टिन बीबर तक को बुला दिया हो, पूरा हॉलीवुड-बॉलीवुड नाच-गा रहा हो, देश का हर बड़ा नेता अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा हो, लेकिन ये शादी मुकेश अंबानी की हैसियत के हिसाब से बहुत ही सस्ती शादी है और इतनी सस्ती शादी तो भारत का कोई भी आम नागरिक नहीं ही करता है. देखिए अविनाश राय की ये रिपोर्ट.
और देखें


























