फिसलती जुबान..किसका नफा, किसका नुकसान ? Rahul Gandhi | PM Modi | Congress Vs BJP
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का राहुल गांधी पर विवादित बयान, कहा- 'राहुल गांधी देश के नंबर 1 आतंकी हैं ,देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं राहुल गाँधी देश की एजेंसियों को उनपर नजर रखनी चाहिए। राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं, उन्होंने अपना ज़्यादातर समय बाहर बिताया है। उन्हें अपने देश से ज़्यादा प्यार नहीं है क्योंकि वो विदेश जाकर हर बात को ग़लत तरीक़े से कहते हैं...जो लोग मोस्ट वांटेड हैं, अलगाववादी हैं, बम, बंदूक और गोले बनाने में माहिर हैं, वहीं बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि राहुल गांधी का अंजाम उनकी दादी जैसा होगा। वक़्त के साथ राजनीति का स्तर कितना गिर गया है क्या राहुल को अपशब्द कहना उचित है ? आज इसी मुद्दे पर जोरदार बहस.






































