Sandeep Chaudhary: कंगना का बयान...बीजेपी का करेगा नुकसान ? | Kangana on farm law Haryana Election
कंगना के कृषि कानून वापस लाने वाले बयान पर घमासान - राहुल बोले, क्या किसानों की शहादत से सरकार का मन नहीं भरा - केजरीवाल ने कहा बीजेपी कृषि कानूनों को वापस लाना चाहती है. क्या हरियाणा में बीजेपी को कंगना का कांटा लग गया है । हीरोइन और सांसद कंगना रनौत ने किसान बिल को लेकर जो बयान दिया है उस पर सियासी बवाल हो गया है । विपक्ष कह रहा है कि कंगना नहीं बोल रही बल्कि ये बीजेपी के बोल हैं । बीजेपी सफाई देती फिर रही है । हमेशा किसानों पर विवादित बयान देकर कंगना सुर्खियों में बनी रहती है. कंगना ने कथित तौर पर कहा था कि जो कृषि कानून निरस्त किए गए हैं उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह विवादास्पद हो सकता है. किसानों के हित में कानून वापस लाए जाएं. किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए, ताकि उनकी समृद्धि में कोई रुकावट नहीं रहे.पर इन आपत्तिजनक बयानों से क्या बीजेपी को नुकसान होगा? आज इसी मुद्दे पर सीधा सवाल में जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ