इंस्टा के अजनबी से बीवी की आशिकी
ये कहानी उस बेवफा की है....जिसकी आशिकी सोशल मीडिया के अजनबी से शुरु हुई...और फिर डांस के ठुमकों के साथ सुहाग के मर्डर पर समाप्त हो गई....आशिकी और मौत के इस खूनी खेल के बीच किलर लव के 12 सौ किलोमीटर का सस्पेंस था...और जब इसके राज का खुलासा हुआ तो सुनने वाले भी कांप गए....देखिए एक सुहागन के खूनी कांड की ये कहानी....जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...बेशक दोनों के बीच उम्र का बडा फासला था....12 सौ किलोमीटर की दूरी थी...लेकिन गुप्त प्यार के जुनून में सब बेमानी हो गया...टूना को जैसे ही मौका मिलता था...वो प्लेन में सवार होता था....और चंद्रिका से मिलने चेन्नई से सीधे छत्तीसगढ पहुंच जाता था...एक दो बार नहीं...टूना ने ऐसा कई बार किया....वो 12 सौ किलोमीटर की हवाई यात्रा तय कर आता था...होटल के बंद कमरे में चंद्रिका से मिलता था....और फिर वापस अपने शहर लौट जाता था.....लेकिन 24 अक्टूबर की तारीख- जब वो हवाई यात्रा पर निकला...तो वो सफर रोमांस का नहीं...वो सफर मौत का था...





































