'कब्र' बन गया आलीशान अपार्टमेंट ! कहां छुपे हैं शिंटेल्स सोसाइटी के 'शैतान' ? | सनसनी | 11.02.2022
आपने गुरुग्राम वाली खबर देखी होगी जहां करोड़ों के फ्लैट में रहने वाले लोग घर के ड्रांइग रुम में बैठे बैठे जानलेवा हादसे का शिकार हो गए. सोचिए भ्रष्ट बिल्डर ने कितने घटिया सामान का इस्तेमाल कर इस हाईराइज बिल्डिंग में फ्लैट बनवाए होंगे जहां सिर्फ दो तीन साल में इमारत इस कदर जर्जर हो जाती है कि फ्लैट में बैठे लोगों के घऱ मौत यूं दस्तक दे देती है. बात सिर्फ बिल्डर की नहीं बल्कि इस करप्ट सिस्टम में बैठे हर उस शख्स की है जिनकी जिम्मेदारी हाई राइज बिल्डिंग के निर्माण से लेकर उसके रख रखाव पर नजर रखने की होती है. दिल्ली एनसीआर समेत तमाम महानगरो में ऐसी सोसायटी में रहने वाले करोड़ों लोग इस घटना के बाद खौफजदा है.




































