शक की आग...बीवी बनी जल्लाद, पति की बेरहमी से हत्या
एक पुरानी रंजिश में मौत की इस डरावनी कहानी के बाद अब दास्तान शक की आग में जलने वाली एक औरत की....तीन बच्चों की वो मां जिसे शक था कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है....और फिर इसी शक में वो बन गई बीवी जल्लाद...पुलिस के मुताबिक 7 जुलाई को खबर मिली थी कि किसी ने इस घर में रहने वाले मुमताज अहमद की बेरहमी से हत्या कर दी है...दिल दहला देने वाली इस खबर के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अहमद की पत्नी सबा ने रोते बिलखते बताया कि रात के अंधेेरे में कुछ बदमाशों ने उसके पति की हत्या कर दी है....शुरुआती नजर में पुलिस को ये मामला लूटपाट का लग रहा था...वही अहमद की पत्नी सबा के खुलासे के बाद घरवालों को ये मामला पुरानी रंजिश का लग रहा था





































