पाकिस्तानी फौज के 'कश्मीर प्लान' का ब्लूप्रिंट!
एबीपी रिपोर्ट में बताया था कि कैसे पाकिस्तानी सेना का कमांडो हाशिम मूसा...आतंकी बनकर कश्मीर में आया और पहलगाम की बैसरन घाटी में नरसंहार किया- आज ये खबर और आगे बढ़ी.. एबीपी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में हाशिम मूसा से पहले भी कई SSG कमांडो..आतंकवादी बनकर भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। ना सिर्फ कमांडो..बल्कि पाकिस्तान अपने कैदियों को भी जिहादी बना रहा है। मतलब..पाकिस्तान की टेरर फैक्ट्री में कमांडो और कैदी आतंकी बनाकर भारत भेजे जा रहे हैं...पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के सबूत हमारी सेना के हाथ लगे हैं. एबीपी रिपोर्ट में बताया था कि कैसे पाकिस्तानी सेना का कमांडो हाशिम मूसा...आतंकी बनकर कश्मीर में आया और पहलगाम की बैसरन घाटी में नरसंहार किया- आज ये खबर और आगे बढ़ी.. एबीपी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में हाशिम मूसा से पहले भी कई SSG कमांडो..आतंकवादी बनकर भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। ना सिर्फ कमांडो..बल्कि पाकिस्तान अपने कैदियों को भी जिहादी बना रहा है। मतलब..पाकिस्तान की टेरर फैक्ट्री में कमांडो और कैदी आतंकी बनाकर भारत भेजे जा रहे हैं...पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के सबूत हमारी सेना के हाथ लगे हैं.





































