UP News: एक नागिन... '9 इंतकाम'...मौत की भविष्यवाणी ! ABP News | Fatehpur
एक ऐसे शख्स की...जो पिछले 40 दिनों से मौत को चकमा देने की कोशिश कर रहा है... मौत... एक नागिन की शक्ल में उसका पीछा कर रही है... उस नागिन के डर से वो अपना घर...अपना गांव तक छोड़ चुका है...लेकिन जहां भी वो जाता है...उसके पीछे-पीछे रेंगते हुए पहुंच जाती है- मौत...उस शख्स की आंख फड़कती है...तो नागिन आती है... और पलक झपकते ही नागिन उसे डस कर गायब हो जाती है...। उस शख्स का कहना है कि वो जहरीली नागिन 40 दिनों से उसका पीछा कर रही है...उस शख्स को डर है कि नागिन उसे जिंदा नहीं छोड़ेगी। सुनने में ये बात आपको अजीब लग सकती है...हो सकता है कि पहली बार में आपको अपने कानों पर यकीन ही ना आए... ये भी हो सकता है कि आप इसे वो घर में हो या घर से बाहर... कहीं भी क्या नागिन...






































