Public Interest: NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा ? | NEET Exam 2024 | CBI
Public Interest: NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा ? | NEET Exam 2024 | CBI, देश के नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और NEET को क्लीनचिट दे दी है दूसरी बड़ी बात ये है कि...अब 24 लाख का नहीं ..सिर्फ 1 हजार 563 कैंडिडेट्स का ही दोबारा एग्जाम होगा.. वो भी नियम और शर्तों के साथ NEET की काउंसलिंग.. पुरानी रैंक और रिजल्ट के आधार पर 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी चौथी बड़ी बात ये है कि..सुप्रीम कोर्ट में दायर एक दर्जन याचिकाओं का क्या होगा..इस पर स्थिती अभी स्पष्ट नहीं है पेपर लीक और एग्जाम में गड़बड़ी के आरोपों का ..जवाब भी कैंडिडेट्स को नहीं मिल रहा है।
All Shows



































