Vaccination पर सबसे बड़ा फैसला, जानें कहां-कहां जारी है युवाओं का टीकाकरण ? | Masterstroke
आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि अब भारत में भी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी... तमाम राज्य सरकारों की तरफ से लगातार ये मांग हो रही थी कि सरकार सभी व्यस्कों के टीकाकरण को हरी झंडी दे... लेकिन काफी दिनों तक सरकार इस मांग पर अड़ी रही... बाकायदा सरकार की तरफ से ये भी कहागया कि वैक्सीन चाहत से नहीं बल्कि जरूरत के हिसाब से दी जाएगी.. लेकिन कोरोना ने देश में ऐसा कहर मचाया कि सरकार को ये मांग माननी पड़ी..
इसीलिए सरकार को फैसला लेना पड़ा कि 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी... देश में 18 से 45 साल के उम्र के बीच वालों की संख्या 61 करोड़ है... बड़ा सवाल ये भी है कि इतनी ज्यादा वैक्सीन कहां से आएगी ?
All Shows





































