Mahadangal with Chitra Tripathi: क्या तुर्क Vs पठान में गई 4 की जान? | Sambhal Case | UP Politics
2 दिन पहले हिंसा की चपेट में आए उत्तर प्रदेश के संभल में हालात अब पटरी पर आ रहे हैं...शहर में फिलहाल शांति की स्थिति है...लेकिन संभल में शांति के बीच सियासत में अशांति के हालात हैं...संभल के हालात को लेकर हर पार्टी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी हुई है...तनावपूर्ण हालात के बीच कोई राजनीति करने के लिए संभल जाना चाहता है तो कोई नाकामी छिपाने के लिए नई थ्योरी ला रहा है...मगर इन सबके बीच संभल को कोई संबल नहीं दे रहा...बीजेपी आरोप लगा रही है कि संभल की हिंसा के पीछे समाजवादी पार्टी के नेता ज़िम्मेदार हैं...बीजेपी का कहना है कि तुर्क मूल के स्थानीय सांसद और पठान मूल के स्थानीय विधायक के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण संभल में हिंसा हुई...






































