Bihar Election 2025: बैटल ऑफ बिहार... NDA की सरकार?
ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया से आपका स्वागत है, ये वही धरती है जहाँ भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, यहाँ से कुछ ही दूरी पर बोधगया में वो बोधि वृक्ष है जिसके नीचे बुद्ध को वो ज्ञान मिला था जिसका प्रकाश दुनिया भर में फैला, यही हो धरती है जहाँ पूरे देश से लोग अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए पहुंचते हैं ताकि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो, पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर गया का अहम स्थान है । जब इरादे मजबूत हों तो हौसले की उड़ान को पंख लग ही जाते हैं, ये वही गया है जहाँ के माउंटेन मैंन दशरथ मांझी ने पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना दिया था । दशरथ मांझी के सम्मान और अपमान को लेकर राजनीति भी खूब होती है ।ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया से आपका स्वागत है, ये वही धरती है जहाँ भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, यहाँ से कुछ ही दूरी पर बोधगया में वो बोधि वृक्ष है जिसके नीचे बुद्ध को वो ज्ञान मिला था जिसका प्रकाश दुनिया भर में फैला, यही हो धरती है जहाँ पूरे देश से लोग अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए पहुंचते हैं ताकि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो, पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर गया का अहम स्थान है । जब इरादे मजबूत हों तो हौसले की उड़ान को पंख लग ही जाते हैं, ये वही गया है जहाँ के माउंटेन मैंन दशरथ मांझी ने पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना दिया था । दशरथ मांझी के सम्मान और अपमान को लेकर राजनीति भी खूब होती है ।




































