10 February को किसका परचम फहरेगा ? 'जाटलैंड' में अबकी बार कौन दमदार ? | India Chahta Hai
क्या बीजेपी रूठे हुए जाटों को मना लेगी? क्या जयंत चौधरी पर डोरे डालना उल्टा पड़ गया? क्या इस बार जाट-मुसलमान एक साथ एसपी-आरएलडी गठबंधन को वोट देंगे? क्या कृषि कानून वापसी के बाद किसानों ने बीजेपी को माफ कर दिया? क्या अखिलेश-जयंत पश्चिमी यूपी में बीजेपी के दिग्गजों को टक्कर दे पाएंगे? और क्यों घुमा फिराकर पश्चिमी यूपी की राजनीति हिंदू-मुसलमान पर चली जा रही है?
इन सवालों का जवाब इंडिया जानना चाहता है। इन सवालों का जवाब देने के लिए आज मेरे साथ कुछ बेहद खास मेहमान हैं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद और आरएलडी के उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी। जबकि बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, जुडने वाले हैं। तो शुरुआत बालियान साहेब से करते हैं जिनसे थोड़ी देर पहले ही मैंने बात की थी।





































