Nepal Gen Z Protests: Gen-Z बने फाइटर...कौन है स्क्रिप्ट राइटर?
बालेन शाह ने पहले जेन जी के इस विद्रोह का समर्थन किया और आज पीएम पद से केपी शर्मा ओली का इस्तीफा होने के बाद कहा..
कि प्यारे जेन-जी आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया है...तो अब धैर्य रखें। देश की जनता और संपत्ति को नुकसान का मतलब है कि हमारी और आपकी संपत्ति का नुकसान। अब आपको और मुझे संयम बरतने की जरूरत है। बालेन ने आगे कहा कि अब आपकी पीढ़ी को देश का नेतृत्व करना होगा।सेना प्रमुख से बातचीत के लिए भी तैयार रहो और अब घर जाओ।
कुल मिलाकर बालेन शाह ने भी इस बयान से संकेत दे दिया कि जेन-जी के इस विद्रोह की अगुवाई वो कर रहे हैं और सत्ता संभालने के लिए भी तैयार हैं
जेनजी ने बालेन को अंतरिम पीएम बनाने की मांग की है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर बालेन शाह काठमांडू के मेयर रहते हुए इतनी बड़ी बगावत के सूत्रधार कैसे बने और जेन जी के बीच इतने लोकप्रिय कैसे हो गए? इन तमाम सवालों का जवाब बालेन शाह की दिलचस्प कहानी में दर्ज है जिसे अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं






































