एक्सप्लोरर
TRP चार्ट: कौन रहा नंबर वन, कौन खिसका कितने पायदान ऊपर-नीचे, जानें
1/7

देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टीआरपी लिस्ट के ताजा आंकड़ें.
2/7

हर हफ्ते आप इस इंतजार होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन इंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरी टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
3/7

टीआरपी लीस्ट में सब टीवी का सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 6595 अंकों के साथ नंबर 4 पर है.
4/7

स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 7144 अंकों के साथ टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा.
5/7

इस हफ्ते पांचवे पायदान पर कलर्स टीवी का शो 'शनि' ने 6520 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई है.
6/7

पिछले हफ्ते की तरह सीरियल 'नागिन 2' का टीआरपी चार्ट पर बादशाहत कायम है. इस सीरियल के सामने सलमान खान का शो बिग बॉस का असर भी फीका पड़ रहा है. इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग में कलर्स का शो 'नागिन 2' 7510 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज रहा.
7/7

टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में जी टीवी पर दिखाए जाने वाला 'कुमकुम भाग्य' 6706 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा.
Published at : 12 Mar 2017 12:07 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















