एक्सप्लोरर
बिग बॉस के घर से इस कंटेस्टेंट ने की भागने की कोशिश, करोड़ो की पेनल्टी भी भरने को तैयार
1/5

दूसके हफ्ते की शुरुआत में भी पुनीश से हुए झगड़े के बाद विकास ने घर से भागने की कोशिश की थी. उस समय बिग बॉस ने विकास को सजा देते हुए उनसे कैप्टनसी छीन ली थी और कहा था कि अब यह दोबारा कभी कैप्टन नहीं बन सकते हैं.
2/5

हालांकि, बिग बॉस ने विकास गुप्ता को सोचने के लिए वक्त दिया है. लेकिन बता दें कि यह दूसरा मौका है जब विकास गुप्ता ने घर से भागने की कोशिश की है.
3/5

प्रियांक शर्मा की वापसी के बाद से ही बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता अकेले पड़ते जा रहे हैं. लग्जरी बजट टास्क के खत्म होने के बाद विकास गुप्ता घरवालों के निशाने पर आ गए. बिग बॉस ने इस टास्क में सबसे खराब परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानना चाहा तो घरवालों ने आपसी सहमति से विकास का नाम लिया.
4/5

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में 31 दिन बीत जाने के घर में हो रहीं बातों पर कंटेस्टेंट के सब्र का बांध टूटने लगा है. घरवालों से अक्सर अपनी मां को मिस करने की बात कहना वाले विकास गुप्ता ने बीती घर से भागने की कोशिश की. इतना ही नहीं विकास गुप्ता ने घर से बाहर जाने के लिए करोड़ों रुपये की पेनल्टी भरने की पेशकेश भी की है.
5/5

बिग बॉस के घर से बाहर जाने का रास्ता गलती से खुला रह गया था. देर रात में सभी घरवालों के सोने के बाद विकास ने उस दरवाजे से भागने की कोशिश की. इसके बाद विकास को दोबारा घर में वापस लाया गया. सिक्रेट रूम में विकास ने बिग बॉस से कहा कि वह घर से जाना चाहता है और जुर्माने के तौर पर 2 करोड़ रुपये भी भरने को तैयार है.
Published at : 02 Nov 2017 01:04 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















