UP Politics: पंडित दीनदयाल नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर ने ली शपथ, इन समस्याओं के समाधान का जनता से किया वादा
UP News: सोनू किन्नर ने कहा, ''हमें जनता ने जीत दिलाई है. हम उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे.लोगों की समस्या के लिए आने वाले समय मे खड़ी रहूंगी, नगर में नाली, सड़क, बिजली व अन्य समस्याओं का निदान होगा .''

Sonu Kinnar News: कहावत है कि 'भाग्य में अगर राजयोग लिखा है तो उसे कोई न मिटा पाया है ना ही मिटा पाएगा', कुछ ऐसा ही देखने को मिला चंदौली की एकमात्र नगर पालिका पंडित दीनदयाल नगर पालिका में. वहां हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनाल में अध्यक्ष चुने गए सोनू किन्नर (Sonu Kinnar) ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. सोनू किन्नर के स्वजातीय लोग बैंड बाजे पर नाचते-गाते हुए शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे. शपथ ग्रहण स्थल पर पहले से ही आम लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी.
सोनू के आगे बड़े-बड़े हुए धराशायी
चार मई को हुए मतदान के बाद 13 मई को आए नतीजे ने यह सिद्ध कर दिया कि जनता का निर्णय लोकतंत्र में सर्वमान्य है. राजनीतिक दल के नेता अपने आप को चाहें जितना तुर्रम खां बन लें, जनता ही असली मालिक है. उसी का निर्णय सर्वमान्य होता है.
नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए 4 मई को मतदान हो रहा था, तब ये कोई नहीं जानता था कि बड़े-बड़े दल इस चुनावी दंगल में परास्त हो जाएंगे. जनता एक निर्दल वो भी किन्नर को अपना अध्यक्ष बनाएगी,लेकिन जब 13 मई को नतीजे आए तो हुआ भी यही. चंदौली जिले के पंड़ित दीनदयाल नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर लोगों ने निर्दल सोनू किन्नर को अपना मत दिया और विजयी बनाया.
शपथ लेते देखने के लिए उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़
शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सोनू किन्नर के स्वजातीय लोगों के साथ-साथ आम लोग भी शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे. सबसे पहले सोनू किन्नर ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया फिर शपथ ली. पंड़ित दीनदयाल नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर सोनू किन्नर को एसडीएम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उसके बाद नगर पालिक की अध्यक्ष सोनू किन्नर ने 25 वार्ड के सभासदों को शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण स्थल पर आम लोगों की बहुत भीड़ थी. लोग जिसे अपना मत देकर विजयी बनाए थे, आज उन्हें देखने के लिए आए थे कि अब हमारा नया नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर कैसे शपथ ले रहा है. वो क्या-क्या बातें मंच से नगर के विकास के लिए कह रहे हैं, ये देखने और सुनने की उत्सुकता लोगों के मन में थी. इसलिए शपथ स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी .
किन समस्याओं के समाधान का किया वादा
शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए सोनू किन्नर ने कहा, ''हमें जनता ने जीत दिलाई है. हम उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे.लोगों की समस्या के लिए आने वाले समय मे खड़ी रहूंगी, नगर में नाली, सड़क, बिजली व अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निदान होगा .''
ये भी पढ़ें