एक्सप्लोरर
हरिद्वार में आस्था और देशभक्ति का अनूठा संगम, शहीदों को समर्पित 101 फीट की तिरंगा कांवड़ आकर्षण का केंद्र
हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा पूरे शबाब पर है. चारों ओर "बोल बम" के जयकारे गूंज रहे हैं और शिवभक्तों की आस्था की मिसाल हर कदम पर दिखाई दे रही है.
हरिद्वार में 101 फीट की कांवड़
1/6

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा पूरे शबाब पर है. चारों ओर "बोल बम" के जयकारे गूंज रहे हैं और शिवभक्तों की आस्था की मिसाल हर कदम पर दिखाई दे रही है.
2/6

इस साल कांवड़ यात्रा में एक से बढ़कर एक भव्य और आकर्षक कांवड़ देखी जा रही हैं, जो श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम लोगों के दिलों को भी छू रही है.
3/6

हरिद्वार की सड़कों पर श्रद्धा का ऐसा सैलाब उमड़ा है, जिसने पूरे शहर को शिवमय बना दिया है.
4/6

इसी भक्ति के महासागर में इस बार देशभक्ति की एक शानदार मिसाल भी जुड़ी है. शहीदों को समर्पित 101 फीट की भव्य तिरंगा कांवड़ पूरे मेले का केंद्र बिंदु बनी हुई है.
5/6

यह कांवड़ न सिर्फ शिवभक्ति की भावना से ओतप्रोत है, बल्कि इसमें मातृभूमि के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना भी स्पष्ट झलकती है.
6/6

कांवड़ियों का कहना है कि यह तिरंगा कांवड़ शहीदों के बलिदान को नमन करने का माध्यम है और यह दिखाता है कि श्रद्धा के साथ देशभक्ति भी हमारे दिलों में बराबर बसती है.
Published at : 18 Jul 2025 11:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
मूवी रिव्यू

























