मुरादाबाद में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 45 लाख की अफीम के साथ अंतरराज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार
Moradabad News: पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रही है, उस पर मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो 288 ग्राम अफीम बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है.
झारखंड की रहने वाली आरोपी महिला लंबे समय से तस्करी में लिप्त रही है. पुलिस उसके तस्करी नेटवर्क की जांच कर रही है. गिरफ्तार महिला की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले की निवासी हेमवंती देवी उर्फ लखनदास के रूप में हुई है. आरोपी महिला लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमवंती नामक महिला अफीम की एक बड़ी खेप के साथ मुरादाबाद में सक्रिय है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया और संदिग्ध स्थान पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से अफीम बरामद की, जिसे वह बेचने जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.
देहरादून से मंगवाई थी अफीम की खेप
पुलिस के मुताबिक महिला ने खुलासा किया कि वह झारखंड के हजारीबाग जिले की रहने वाली है और लंबे समय से अफीम तस्करी के धंधे में शामिल है. हेमवंती ने बताया कि वह अफीम को झारखंड से लाकर मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में पंजाब तक बेचने का काम करती है. इस बार उसने अफीम की खेप को देहरादून से मंगवाया था जिसे मुरादाबाद में बेचने की तैयारी कर रही थी.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रही है. उस पर मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके शेष आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि उसका संबंध किन-किन अंतरराज्यीय तस्करों और गिरोहों से है.
पंजाब-झारखंड तक फैला हुआ है नेटवर्क
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका अफीम तस्करी का नेटवर्क झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है. वह देहरादून से अफीम मंगवाती थी और मुरादाबाद में बेचती थी. पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने महिला तस्कर से पूछताछ के आधार पर उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में हो रही तस्करी
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि यह गिरफ्तारी मुरादाबाद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप को बाजार में पहुंचने से रोका गया है. उन्होंने कहा कि हेमवंती देवी की गिरफ्तारी के बाद मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय तस्करों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.
महिला के संपर्क में हैं बड़े-बड़े तस्कर
आरोपी से पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि उसके संपर्क कई अन्य बड़े तस्करों से हैं जो विभिन्न राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस अब इन तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में अफीम की तस्करी के लिए किन-किन रास्तों का उपयोग किया जा रहा है. मुरादाबाद की थाना कोतवाली पुलिस की यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.
'मैं झुक जाता तो मसला हल हो जाता', बृज भूषण शरण सिंह ने मंच पर कविता और शायरी से बयां किया दर्द