BJP पार्षद को आया गुस्सा, मेरठ नगर निगम में कर दिया अधिकारियों का श्राद्ध-तर्पण, जानिए वजह
मेरठ के तमाम ऐसे इलाके हैं कि जहां सड़क में गड्ढ़े या फिर गड्ढ़ों में सड़क है या नहीं इसका अंतर कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. वार्ड-58 हनुमानपुरी और उसके आसपास भी यही स्थिति है.
Meerut News: मेरठ नगर निगम हमेशा से ही जनता और पार्षदों के निशाने पर रहता है. पार्षद कभी घेराव तो कभी धरना प्रदर्शन करके अपना विरोध जताते हैं, मेरठ में नगर निगम के अधिकारियों के रवैये और जन समस्याओं के दूर न होने से एक बीजेपी पार्षद जी इतने गुस्से में आ गए कि नगर निगम जाकर अधिकारियों का श्राद्ध और तर्पण ही कर डाला. ऐसा विरोध का तरीका पहले कभी नगर निगम में नहीं देखा.
मेरठ नगर निगम में नगरायुक्त ऑफिस के ठीक सामने दरी बिछी हुई थी. एक शख्स बैठा हुआ श्राद्ध और तर्पण कर रहा था, पत्तल, खीर पूरी सब थी. पंडित जी बैठे हुए मंत्रोच्चार कर रहे थे. शुरू में तो लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन थोड़ी ही देर में तस्वीर साफ हो गई. पता चला कि यहां श्राद्ध और तर्पण नगर निगम के अधिकारियों का किया जा रहा है और श्राद्ध और तर्पण करने वाले शख्स मेरठ नगर निगम वार्ड-58 से बीजेपी पार्षद सुमित शर्मा हैं. वो इतने गुस्से में थे कि अधिकारियों का श्राद्ध तर्पण करने ही पहुंच गए और विरोध का ये अनोखा तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है.
पहले विरोध जताया और फिर पूजा पाठ की
दरअसल, मेरठ के तमाम ऐसे इलाके हैं कि जहां सड़क में गड्ढ़े या फिर गड्ढ़ों में सड़क है या नहीं इसका अंतर कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. वार्ड-58 हनुमानपुरी और उसके आसपास भी यही स्थिति है. कई जगह स्ट्रीट लाइटें खराब हैं और रात में गलियों में अंधेरा रहता है. बीजेपी पार्षद सुमित शर्मा का कहना है कि मेरे वार्ड में कुत्ते और बंदरों का आतंक भी है.
अधिकारियों को कितने पत्र भेजे, कितने चक्कर काटे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. अधिकारियों का रवैया ऐसा है कि जैसे वो मृतप्राय हों, बस इसीलिए श्राद्ध और तर्पण करने आ गया. श्राद्ध पक्ष भी चल रहा है शायद ऐसा करने से नगर निगम के उन अधिकारियों की आत्मा जाग जाए जो कुंभकरणी नींद सो रहें हैं.
यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
अधिकारियों के ऑफिस में जाएगी जनता
मेरठ नगर निगम वार्ड-58 से बीजेपी पार्षद सुमित शर्मा बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी तो श्राद्ध और तर्पण ही किया है और अधिकारी नहीं जागे तो फिर पूरे वार्ड की जनता को लेकर मेरठ नगर निगम पहुंच जाउंगा. यहां अधिकारियों के ऑफिस में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराऊंगा. शायद हनुमान चालीसा होने के बाद अधिकारी जाग जाएं और उन्हें मेरे वार्ड की समस्या दिख जाए. पार्षद सुमित शर्मा ने कहा कि मेरा ही नहीं पूरा मेरठ परेशान है, लेकिन नगर निगम सुनने को तैयार नहीं है.
नगर निगम में नगरायुक्त कार्यालय के ठीक सामने नगर निगम अधिकारियों का श्राद्ध और तर्पण करने के बाद बीजेपी पार्षद सुमित शर्मा ने अपर नगरायुक्त ममता मालवीय से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. पार्षद ने कहा कि मैडम लोग गुस्से में हैं. सड़कें टूटी पड़ी हैं, आवारा कुत्तें, आवारा पशु और बंदरों का आतंक है. गलियों में अंधेरा है, कई जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. यही हाल रहा तो पूरा वार्ड नगर निगम में ही पहुंच जाएगा. अधिकारियों को भी तो पता चले कि दिक्कत कितनी है. अपर नगरायुक्त ममता मालवीय ने समास्यों के जल्द समाधान का आश्वासन दिया.