Agra Crime News: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला महिला हॉकी प्लेयर का शव, पुलिस जांच में जुटी
Agra Hockey Player Death Case: आगरा के एक होटल में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. होटल की स्टाफ की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
Agra News Today: आगरा में एक होटल के कमरे में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती फतेहाबाद रोड स्थिति होटल के कमरे में रुकी थी. युवती स्टेट लेवल की हॉकी की खिलाड़ी बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
पूरा मामला आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल ऑफ ताज का है. जहां युवती 29 सितंबर को होटल में एक कमरा बुक किया था, चेकइन करने के बाद युवती होटल के कमरे में चली गई. बताया जा रहा है कि रात में एक युवक युवती से मिलने आया था. बाद में होटल कर्मियों को युवती का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था.
फंदे से लटका हुआ मिला था शव
इसका खुलासा तब हुआ जब चेक आउट के टाइम पर होटल कर्मियों ने युवती के रूम का दरवाजा खटखटाया पर कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अवाक रह गए. युवती का शव कमरे के फंदे से लटका हुआ मिला था.
ये देखकर होटल स्टाफ में अफरा तफरी मच गई. होटल कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और होटल का दरावाजा खोला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हॉकी प्लेयर है युवती
प्राप्त सूचना के मुताबिक, मृतक युवती आगरा के सदर क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती हॉकी प्लेयर है और एक प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए घर से निकली थी. उसने फतेहाबाद रोड स्थित स्टार ऑफ ताज में स्टे किया था. इस दौरान युवती से मिलने एक युवक भी आया था.
युवती के पास से उसका मोबाइल फोन मिला है. जिसमें ऑडियो कॉल और मैसेज है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने युवती के मौत की सूचना परिजनों को दी है. इसकी सूचना मिलते ही कोहराम मच गया है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले पर एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि होटल में युवती का शव मिला है. जिसके बाद मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया, युवती की उम्र करीब 22 साल है. उन्होंने बताया कि युवती के परिवार को सूचना दी गई है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव पर भड़के योगी के मंत्री एके शर्मा, कहा- ये मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे