राजस्थान भाजयुमो की नई कार्यकारिणी की लिस्ट आने में कहां फंसा पेंच? अध्यक्ष ने बताई बड़ी वजह
Rajasthan News: राजस्थान भाजयुमो अध्यक्ष अंकित चेची ने एक बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी की घोषणा की थी, लेकिन उसमें विवादित नामों के कारण उसे निरस्त करना पड़ा.
Rajasthan BJYM: राजस्थान भाजयुमो अध्यक्ष अंकित चेची ने दो दिन पहले बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दिया था. लेकिन उस लिस्ट के बाद ' बवाल' होने लगा और लिस्ट को निरस्त करना पड़ा. दरअसल, उसमें कई नाम ऐसे थे जिन्हे लेकर विरोध हुआ. अब अध्यक्ष चेची पर इसका दबाव है.
दूसरी लिस्ट जारी करनी है जिसमें वो नाम रखने होंगे जो यहां पर काम कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि जो लिस्ट आई थी उसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कुछ नाम एड करवा दिए थे. जो नाम एड हुए उनमें से कई का तो दूर-दूर तक भाजयुमो से कोई लेना देना नहीं था. दो नाम तो विवादित भी रहे हैं. इसलिए अब अध्यक्ष फिर से नई कार्यकारिणी बनाने में लगे है. ताकि, कोई विवाद न हो पाए. अंकित चेची को एक साल अध्यक्ष बने हुए हो गया है. लेकिन उन्होंने नई कार्यकारिणी घोषित नहीं की है. जिसे लेकर यहां पर खूब दबाव बना हुआ है.
अब नया तर्क दिया ?
भाजयुमो अध्यक्ष अंकित चेची का कहना है कि कुछ नाम जोड़ने रह गए थे इसलिए लिस्ट देरी से आएगी. कोई और वजह नहीं है. हालांकि, उन्होंने कार्यकारिणी की जारी लिस्ट पर कुछ नहीं कहा. रोचक बात यह है कि क्या उन नए नामों पर भाजपा अध्यक्ष और दिल्ली का भी दखल रहेगा. चूंकि, अब यह मामला दिल्ली तक चला गया है. वहां तक इसकी चर्चा है.
कैसी थी वो लिस्ट ?
22 सितंबर को जारी भाजयुमो की लिस्ट में कुल 55 नाम शामिल थे. जिसमें 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, चार महामंत्री, 9 मंत्री, एक प्रदेश कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, एक प्रदेश कार्यालय मंत्री, सह प्रदेश कार्यालय मंत्री, मीडिया प्रभारी, सहमीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, आईटी संयोजक, 26 लोगों को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. अब नई लिस्ट में कई नाम और जोड़े जाएंगे और कुछ हटाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: 'तुम्हारे घर में भी पहुंचेगा मछली का तेल, रील्स चलाने से...', तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री