सिंग्रामपुर में सीएम मोहन यादव ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, फिर की कैबिनेट बैठक
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी दुर्गावती की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना दुर्गावती ने वीरता से राज्य को पहचान दिलाई.
Rani Durgavati Jayanti: तेज, शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस की परिचायक रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री डॉ यादव दमोह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के पूर्व सर्वप्रथम रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे. पुष्पांजलि के पश्चात उन्होंने गोंड समाज के पदाधिकारियों एवं आमजनों, बालिकाओं से भेंट की और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी देखी.
आज दमोह जिले के सिंग्रामपुर में शौर्य एवं साहस की प्रतिमूर्ति, वीरांगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 5, 2024
मातृभूमि के प्रति आपका अविस्मरणीय त्याग और बलिदान सदैव भारतीय इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों में अंकित रहेगा, जो हमें राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर… pic.twitter.com/4ZCEwBYFjx
गोंडवाना साम्राज्य को एक अलग पहचान दिलाई
दुर्गाष्टमी के दिन जन्मीं रानी दुर्गावती ने बिल्कुल उनके नाम के अनुरूप ही वीरता, पराक्रम और सुशासन से गोंडवाना साम्राज्य को एक अलग पहचान दिलाई. उनके इस अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक आयोजित की है.
वीरांगना रानी दुर्गावती जी के 500वें जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर दमोह के सिंग्रामपुर में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" गायन के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक प्रारंभ हुई।#Singrampur_MP pic.twitter.com/4NDEOWImmS
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 5, 2024
सिंग्रामपुर गांव दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर और राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित है. यह गोंडवाना शासकों राजा दलपत शाह और रानी दुर्गावती की राजधानी रही है. रानी दुर्गावती का किला , जो सिंगोरगढ़ किले के रूप में प्रसिद्ध है, भी गांव के पास स्थित है. साथ ही, रानी दुर्गावती के पति राजा दलपत शाह की समाधि भी गांव में स्थित है और यहां रानी दुर्गावती की एक विशाल प्रतिमा स्थापित है.
ये भी पढ़ें: Burhanpur Rape: बुरहानपुर में शराब पिलाकर 80 साल की बुजुर्ग महिला का रेप, आरोपी को फांसी देने की मांग