कैलाश विजयवर्गीय ने उठाया भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री का मुद्दा, नशे के नेटवर्क पर मंदसौर एसपी ने किया बड़ा खुलासा
Kailash Vijayvargiya News: इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कहा कि भोपाल में मिली ड्रग्स फैक्ट्री के मामले में इस पूरे गिरोह के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ से जुड़े हुए हैं.
MP News: इंदौर में खुले मंच से डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम की मौजूदगी में प्रतापगढ़ का नाम नशे की मुख्य जड़ से जोड़कर ऐसे ही नहीं लिया है, बल्कि इसके पीछे कई कहानी है. मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद भी इस बात को बताते हैं कि प्रतापगढ़ से ही नशे के नेटवर्क का कारोबार संचालित हो रहा था. इस पूरे गिरोह का मुख्य हैंडलर शोएब लाला प्रतापगढ़ का ही रहने वाला है.
भोपाल में मिली 1800 करोड़ से अधिक की एचडी ड्रग्स की फैक्ट्री के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में इंदौर में कहा कि अभी तक हुई कार्रवाई का संतोष है लेकिन पूरी तरह संतुष्ट नहीं है, क्योंकि इस पूरे गिरोह के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ से जुड़े हुए हैं.
विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर कांग्रेस तीखे हमले कर रही है. मगर कैलाश विजयवर्गीय का बयान वास्तविकता के काफी करीब है. यदि पुलिस का रिकॉर्ड और अन्य अपराधों पर नजर दौड़ाई जाए तो मध्य प्रदेश के मंदसौर की जिले की सीमा से जुड़े प्रतापगढ़ के तार अपराध की दुनिया से काफी जुड़े रहे हैं.
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि ड्रग्स कांड में मुख्य रूप से शोएब लाला निवासी देवलजी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान की तलाश है. वह पूरे गिरोह का हैंडलर था. उसकी गिरफ्तारी से कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. एसपी के बयान से समझा जा सकता है कि प्रतापगढ़ से ही पूरे देश में ड्रग्स का कारोबार चलाया जा रहा था.
प्रतापगढ़ जिले के कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर पुलिस भी अधिक संख्या बल के बिना जाने से घबराती है. यदि प्रतापगढ़ जिले की बात की जाए तो यहां पर आंखेपुर, नौगांव, देवलजी गांव का नाम देश में हुए कई अपराधों में सामने आ चुका है. खास तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी और सुपारी लेकर हत्या करने तथा विवादित जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में इन गांवों के नाम कई बार सामने आ चुके हैं.
रब नवाब और ओम पाटीदार का नाम जुड़ा
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि एमडी ड्रग्स के मामले में हरिश आंजना और प्रेम सुख पाटीदार से मिली जानकारी के बाद रब नवाब और ओम पाटीदार का नाम भी जुड़ गया है. दोनों फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं. दूसरी तरफ शोएब लाला की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दल बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
CM मोहन यादव ने सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले BJP विधायकों को किया तलब, जानें क्या कहा?