भोपाल में 3 मंजिला बिल्डिंग में भड़की आग, 9 लोग फंसे, ऐसे किया गया रेस्क्यू
Bhopal Fire News: भोपाल में करोंद के हाउसिंग कालोनी में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. जिसमें नौ लोग फंस गए. साड़ी की सहायता से उनका रेस्क्यू किया गया.
MP News: राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. इस आगजनी में तीसरी मंजिल पर सो रहा परिवार फंस गया. नीचे उतरने का रास्ता नहीं था, ऐसे में छत से साड़ी को बांधकर परिवार के सदस्यों को नीचे उतारा गया, इसमें एक बुजुर्ग, 5 बच्चे सहित 9 लोगों का रेस्क्यू किया.
बता दें कि करोंद के हाउसिंग कालोनी के एक तीन मंजिला भवन में आग लगी थी. इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मंजूर खान का गोदाम है, जबकि ऊपर की मंजिल पर परिवार निवास करते हैं. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अचानक से गोदाम से धुआं निकलने लगा और आग भड़क गई. देखते ही देखते आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची.
आगजनी के बाद तीसरी मंजिल तक जाने का रास्ता नहीं था, ऐसे में आग में फंसे लोगों का हाई रेस्क्यू करने का निर्णय लिया गया. करीब 30 फीट ऊपर तक जाने के लिए दमकल की सीढिय़ां लगाई गई. इसके बाद गोदाम के साइड में रहने वाले जिम संचालक मो. रजी ने छत से साड़ी के जरिए आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग
आगजनी की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुल बोगदा, फतेहगढ़, छोला ओर गांधी से 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर भी पहुंचे. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद की गई, ताकि कोई हादसा न हो. आगजनी के दौरान 60 वर्षीय इकराम खान, शाहीद बी, हुमैरा बी सहित 8 साल का सादिल, 4 वर्षीय यामिन, 12 वर्षीय अफरान, 5 वर्षीय जुनेरा और 6 महीने की हालिमा तीसरे फ्लोर पर फंसे थे जिनका रेस्कयू किया गया.
यह भी पढ़ें: खंडवा में फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को मिला राष्ट्रीय किशोर कुमार अवॉर्ड, सुनाया ये दिलचस्प किस्सा