झारखंड में महागठबंधन और NDA में कहां पहुंची सीट शेयरिंग की बात? चुनाव के ऐलान के बीच जानें
Jharkhand Election Dates: झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज है. इस बीच महागठबंधन और एनडीए दोनों ही खेमों में सीटों को लेकर चर्चा जारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि किसके खाते में कितनी सीटें जाती है.
Jharkhand Assembly Election 2024 Dates: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को यहां वोटिंग होगी. इस बीच पक्ष और विपक्ष में सीटों पर मंथन जारी है. सभी पार्टी अधिक से अधिक सीटें अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि झारखंड की कुल 81 सीटों में महागठबंधन में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 49 सीटों पर लड़ना चाहती है. बची हुई 32 सीटों में कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई एमएल को एडजस्ट करना चाहती है.
क्या मान जाएगी कांग्रेस?
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस 2019 के विधानसभा चुनाव में 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, इस बार कांग्रेस 33 सीटें मांग रही है. दरअसल, बीजेपी और जेवीएम के एक–एक विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे, इसी को पार्टी आधार बना रही है.
लालू यादव की पार्टी आरजेडी पिछली बार सात सीटों पर लड़ी थी. इस बार भी वो इतनी ही सीटों पर दावा कर रही है. वहीं सीपीआई एमएल भी 5 सीटों पर दावा कर रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दलों को कितनी-कितनी सीटें मिलती है.
एनडीए में किसे कितनी सीटें?
वहीं दूसरी तरफ सत्ता में वापसी की आस लगाई बीजेपी में भी सीटों पर मंथन जारी है. सूत्रों ने बताया कि एनडीए में बीजेपी 68, सुदेश महतो की पार्टी आजसू 11 और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 2 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. माना जा रहा है कि तमाड़ और जमशेदपुर पूर्वी सीटों पर जेडीयू को हरी झंडी मिल सकती है.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू में बात नहीं बन पाई थी. उस वक्त आजसू ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. आजसू ने तब 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
सूत्रों ने बताया कि झारखंड में बीजेपी चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) को अपने कोटे से एक सीट देने को तैयार है, लेकिन सूत्रों की मानें तो चिराग इस पर तैयार नहीं हैं. चिराग अपने कैडर को संतुष्ट रखने के लिए झारखंड की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं.
असम समेत इन राज्यों में आदिवासियों की बदहाली का अध्ययन करेगी झारखंड सरकार, हेमंत सोरेन का बड़ा कदम