Viral Video: गिरिडीह में राम नवमी पर अखाड़ा खेलते खेलते रुकी सांसें, हार्ट अटैक से शख्स की मौत
Giridih Viral Video: राम नवमी पर अखाड़ा खेलने के दौरान शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Giridih Heart Attack Viral Video: झारखंड के गिरिडीह से मौत का लाइव वीडियो सामने आया है, जहां राम नवमी पर अखाड़ा खेलते खेलते एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौत का पूरा मंजर मोबाइल कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ अखाड़ा खेला जा रहा था, लेकिन देखते ही देखते यह खुशी मातम में तब्दिल हो गईं. जिले के बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह गांव में रामनवमी के मौके पर हनुमान मंदिर के पास धूमधाम के साथ अखाड़ा निकालने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान मंदिर के समीप काफी संख्या में राम भक्त अलग-अलग खेल का प्रदर्शन कर रहे थे.
#Giridih झारखंड के गिरिडीह में रामनवमी अखाड़े में खेल का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी को बड़ा दिल का दौरा pic.twitter.com/kaRQVyzu19
— Panchanand Ray (@PanchanandRay2) April 7, 2025
देखते ही देखते जमीन पर गिरे
इस दौरान मधवाडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव भी गांव के एक युवक के साथ में लाठी खेल रहे थे. हट्ठे -कट्ठे दिखने वाले सुखदेव प्रसाद यादव काफी जोश के साथ लाठी भांज रहे थे. इसी बीच जैसे ही वे लाठी भांजने के बाद मंदिर के किनारे खड़े हुए, अचानक गिर गए. बाद में देखा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह मंदिर के पास ही गिर गए.
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सुखदेव यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. त्योहार की खुशियां मातम में बदलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों का कहना है कि सुखदेव यादव काफी स्वस्थ थे लेकिन उनकी इस अचानक मौत से सभी हैरान हैं.
(पंचानंद राय की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















