हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कुमारी सैलजा का पहली प्रतिक्रिया, बताई हार की बड़ी वजह
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कुमारी सैलजा ने कहा है कि हाईकमान को देखना होगा कि क्या हुआ है.
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में कांग्रेस की हार लगभग तय मानी जा रही है. इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम इस नतीजे पर मंथन करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हम सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा.
कुमारी सैलजा ने कहा, "निराशाजनक नतीजे हैं. हमारे कार्यकर्ता बहुत निराश हैं. 10 साल उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए खून पसीना बहाया है, लेकिन अब हमें नए सिरे से आगे सोचना होगा. कहां कमियां हैं, क्यों कमियां हैं, कौन लोग हैं जो जिम्मेवार हैं साथ लेकर चलने के, राहुल गांधी ने जो महौल बनाया था वो आगे क्यों नहीं हो पाया."
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निराशा से दुखी हूं, मुझे यकीन है कि पार्टी आलाकमान हार के कारणों का आकलन करेगा: हरियाणा चुनाव परिणामों पर कुमारी सैलजा." उन्होंने आगे कहा, "बहुत कुछ होते हुए, ,सारी चीजें ढकते हुए चुनाव लड़ा. आज कहना अच्छा नहीं लगेगा. आगे के लिए देखना होगा, कार्यकर्ता निराश हुए हैं हताश नहीं हुए हैं. हाई कमान को ये देखना चाहिए की क्या हुआ है."
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कुमारी सैलजा की कांग्रेस से नाराजगी की खबरें आईं थी. बीजेपी ने उस दौरान कांग्रेस पर कुमारी सैलजा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा बीजेपी ने ये भी दावा किया था कि हरियाणा कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के गुटों में बंटी हुई है.
चुनाव आयोग के 5 बजे तक के डेटा के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी 32 सीटें जीत चुकी है जबकि 17 ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी आगे चल रही है. इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस 30 सीटें जीत चुकी है, जबकि छह सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. इसके अलावा इनेला दो सीटें जीत चुकी है और दो सीटों पर आगे चल रही है. जबकि तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में आई है.
ये भी पढ़ें