रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव के लिए ससुर लालू यादव ने की वोट की अपील, किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपने दामाद चिरंजीव राव के लिए वोट की अपील की. कांग्रेस ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चिरंजीव राव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है. रेवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव भी प्रचार अभियान में लगातार जुटे हैं. इस बीच आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपने दामाद और रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की है. चिरंजीव राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अपने ससुर लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो शेयर किया है.
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने कहा, ''मेरे पुत्र समान दामाद चिरंजीव राव को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. आप सभी से अनुरोध है कि आगामी 5 अक्टूबर को हाथ के निशान वाला 1 नंबर बटन दबाकर चिरंजीव राव को भारी मतों से जीत दिलाएं.''
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मेरे पिता तुल्य ससुर, लालू प्रसाद यादव जी की रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से विशेष अपील!#BhaiChiranjeevFirSe #Rewari#haryana #Congress4Haryana #RahulGandhi #AssemblyElection #vidhansabhaelection2024… pic.twitter.com/qVKU9YQ3OI
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) October 2, 2024
चिरंजीव राव जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचेंगे-लालू यादव
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे पूरा भरोसा है कि चिरंजीव राव जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचेंगे और अहिरवाल क्षेत्र के लोगों को उनका हक दिलाएंगे. हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस पार्टी की सरकार में अपनी बड़ा भूमिका निभाएंगे.''
कौन हैं चिरंजीव राव?
चिरंजीव राव दक्षिणी हरियाणा के रेवाड़ी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. कांग्रेस ने चिरंजीव को एक बार फिर से इस सीट से मौका देते हुए प्रत्याशी बनाया है. चिरंजीव राव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव के बेटे हैं. वो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं. रेवाड़ी सीट पर इस बार कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अनिल डहीना से है. उनके पिता अजय सिंह यादव पहले इस सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं.
बता दें कि हरियाणा में गुरुवार (3 अक्टूबर) को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
चुनाव से पहले पानीपत में JJP को झटका, प्रत्याशी रघुनाथ तंवर कश्यप फिर से BJP में शामिल