Haryana Election: ‘छोटे-छोटे बादल छाए हुए हैं कि सरकार..’, मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
Haryana Assembly Election 2024: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन आनंद के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही हरियाणा में जो छोटे-छोटे बादल छाए हुए हैं कि सरकार इसकी आएगी या इसकी आएगी, ये सारे छठ जाएंगे. हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है.
पूर्व सीएम ने कहा कि इसके पीछे भी तर्क है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में होती है, उस पार्टी की सरकार ही हरियाणा में बनती है. ये हरियाणा का 56 साल का रिकॉर्ड है. इस बार केंद्र में पीएम मोदी की सरकार है तो हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.
कांग्रेस के कुशासन को याद कराना है- मनोहार लाल खट्टर
उन्होंने कहा कि जीत के बड़े मार्जिन को लेकर हमें आगे बढ़ना है. एक-एक वोट की कीमत होती है. अब आपको अपना घर तो संभालना ही है, दूसरों से भी मिलना जुलना है, उन्हें कांग्रेस के कुशासन को याद कराना है. कांग्रेस और बीजेपी के शासन की तुलना करके उन्हें बताना है. साथ ही अपने उम्मीदवार की तुलना भी कांग्रेस की उम्मीदवार से करनी है. जगमोहन आनंद भी उतने ही ताकतवर हैं, जितने ताकतवर मनोहर लाल है और नायब सिंह सैनी हैं.
‘तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है’
वहीं खट्टर ने घरौंडा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरविंदर कल्याण के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि घरौंडा शहर से इतनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए जो समर्थन और आशीर्वाद दिया वो हमारे काम हमारी नीतियों पर आपका भरोसा दर्शाता है. बिना पर्ची-खर्ची की सरकार पर मुहर लगाता है. भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से का नारा और बुलंद करता है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है. घरौंडा की जनता हमारे प्रत्याशी हरविंदर कल्याण को प्रचंड मतों से विजयी बनाने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा में किसकी लहर, 36 बिरादरी ने क्या तय किया? भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा