'यह दिल्ली वालों की...', पुलिस की ओर से BNS की धारा 163 वापस लेने पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान
Saurabh Bharadwaj News: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा बीएनएस (BNS) की धारा 163 लागू करने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों में गहरा आक्रोश था.
Delhi Latest News: दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार (तीन अक्टूबर) को आतिशी कैबिनेट में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है. नवरात्र के पहले दिन जितने भी श्रद्धालु हैं, उनको मैं शुभकामना देता हूं.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने 30 सितंबर को एक तुगलकी फरमान राष्ट्रीय राजधानी में रहने वालों पर थोपा था. पुलिस का फरमान सामने आने के बाद हिंदू श्रद्धालुओं में रोष था कि रामलीला कैसे मनेगी और पूजा कैसे होगी? इस मसले पर कालकाजी मंदिर के पुजारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.
दिल्ली में एक व्यापारी के गोदाम के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई और उन्हें फिरौती देने के लिए कहा गया।
— AAP (@AamAadmiParty) October 3, 2024
आज दिल्ली का व्यापारी डरा हुआ है, उत्तम नगर के सैंकड़ों लोगों ने गैंगस्टर्स से डरकर अपना धंधा बंद कर दिया है।
LG साहब से AAP विधायक मिलने का समय माँग रहे हैं लेकिन LG का घमंड… pic.twitter.com/DfB7N8Xi6k
उन्होंने कहा कि केंद्र के सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, "हम दिल्ली पुलिस के आदेश को वापस ले रहे हैं. यह दिल्ली वालों की बड़ी जीत है." बता दें कि 30 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दिल्ली में चार से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी थी.
'नई दिल्ली इलाके में रहेंगे केजरीवाल'
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएम आवास खाली करने के मसले पर कहा कि उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद घोषणा की थी कि श्राद्ध खत्म होने के बाद वे अपने सीएम आवास को छोड़ देंगे. हमारे बहुत से विधायकों, मंत्रियों, पार्षदों, कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने घर में आने का ऑफर दिया था. उन्होंने फैसला किया कि वे अपने नई दिल्ली क्षेत्र में रहेंगे, जहां से चुनाव लड़ते हैं.
हमारी पार्टी के एक सांसद ने भी ऑफर दिया था कि मेरे घर में रहें. अब फिरोजशाह रोड स्थित हमारे सांसद अशोक मित्तल के घर पर उनके परिवार के साथ अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार रहेगा. जब तक वह दोबारा चुनाव जीतकर सीएम नहीं बनते हैं.
एलजी पर साधा निशाना
दिल्ली के जैतपुर में एक डॉक्टर के यहां गोली चली और बदमाशों द्वारा एक्सटॉर्शन की पर्ची छोड़ने के मसले पर उन्होंने कहा कि अब यह दिल्ली में आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों और डॉक्टर्स से एक्सटॉर्शन मनी ली जा रही है. हमने LG से मिलने का समय मांगा है.
एलजी जो एक प्रधानी का चुनाव नहीं जीते, वे चुने हुए MLAs को मिलने का समय नहीं दे रहे हैं. LG का जहां काम नहीं है, वहां वे निरीक्षण करने चले जाते हैं, लेकिन थानों का निरीक्षण नहीं करते हैं. आज एक डॉक्टर अपने क्लीनिक में महफूज नहीं है. एक कार शोरूम का मालिक अपने शो रूम में महफूज नहीं है. इतने हथियार दिल्ली में आ कहां से रहे हैं.
Delhi: शाही ईदगाह इलाके में आज लगेगी रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति? भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती