दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 हजार करोड़ की 500 KG कोकीन की खेप पकड़ी
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो हजार करोड़ की नशे की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने बुधवार को ड्र्ग्स की एक बहुत बड़ी खेप बरामद की. करीब 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब दो हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भी खुलासा किया. नार्को टेरर के एंगल से जांच की जा रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया, "आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी तुषार गोयल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तुषार के दो साथी हिमांशु और औरंगजेब भी इसमें शामिल थे. इसके अलावा कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन को भी पकड़ा गया है."
#WATCH | Delhi Police busts an international drug syndicate and seize more than 560 kgs of cocaine
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Pramod Singh Kushwaha, Addl. CP/Spl. Cell says, "The accused identified as Tushar Goyal, a resident of Vasant Vihar in Delhi. He has two associates - Himanshu and Aurangzeb. Bharat… pic.twitter.com/2DJzUfHE58
'मिडिल ईस्ट के देशों से हो रही कंट्रोल'
प्रमोद सिंह कुशवाह ने आगे बताया कि तुषार गोयल, हिमांशु और औरंगजेब के पास से करीब 15 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई. उन्हें तब पकड़ा गया जब वे रिसीवर को सप्लाई देने के लिए महिपालपुर एक्सटेंशन के गोदाम से बाहर आ रहे थे. गोदाम में बचा हुआ मारिजुआना और कोकीन मिला. उन्होंने बताया कि इस खेप के आगे और पीछे के जो लिंक सामने आए हैं, ये मिडिल ईस्ट से कंट्रोल किया जा रहा था, जहां एक बड़ा हैंडलर दिखाई दे रहा है. सीपी कुशवाह ने बताया कि हाल के दिनों में पकड़ी गई ये कोकीन की सबसे बड़ी खेप है.
ये भी पढ़ें
हाल में लॉन्च iPhone16 प्रो मैक्स की तस्करी! एयरपोर्ट पर महिला के पास से 26 फोन जब्त